You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Share Your Kitchen Garden

Start Date: 03-09-2021
End Date: 01-09-2022

Are you a proud owner of a lovely green kitchen garden? ...

See details Hide details

Are you a proud owner of a lovely green kitchen garden?
Show us a picture and let us know what have you planted. Share the joys and the fulfillment of owning a kitchen garden with everyone around you.
#PoshanMaah2021 #MachiOibaChinjakChasi

All Comments
#PoshanMaah #PoshanMaah2021 #NutriGarden #PoshanVatika
Reset
154 Record(s) Found
4571350

BrahmDevYadav 2 years 8 months ago

किचन गार्डन के लिए खुद खाद कैसे तैयार करें?
कचरे-कूड़े से बनी खाद ही कम्पोस्ट कहलाती है। आप चाहें, तो इसे नर्सरी से खरीद लें या फिर घर में बना लें। घर पर खाद बनाने के लिए किसी प्लास्टिक की बाल्टी को लेकर इसमें अच्छी मात्रा में मिट्टी की मोटी परत डालें। और इनमे गड्डे बना लें अब इन गड्डों को सब्जियों के छिलके, पत्ते, किचन के कूड़े से भरते जाए और कुछ समय के लिए इंतजार करें। यानि इस समय खाद सड़ती है,जिसमें तीन महीने तक का समय लग सकता है।

4571350

BrahmDevYadav 2 years 8 months ago

9.अब बीजों को सुरक्षित रखने के लिए एक छोटा सा ग्रीन हाउस बनाएं। यह दिन के दौरान गर्म और रात में गर्मी बनाए
रखने के साथ एक माइक्रोक्लाइमेट बनाता है। ग्रीन हाउस पौधों को जानवरों से बचा सकता है।
10.इसके बाद निराई करें। यह पौधों के साथ उभरते खरपतवारों को हटाने के लिए जरूरी है और नियमित रूप से किया
जाना चाहिए। एक बार जब सब्जी या फल अंकुरित हो जाते हैं, तो पौधों को मल्च करें। मल्च गीली मिट्टी की सतह पर
लागू की गई सामग्री की एक परत है, जो अन्य बीजों को अंकुरित होने से बचाती है।

4571350

BrahmDevYadav 2 years 8 months ago

8.हाइब्रिड बीजों का इस्तेमाल पौधों के लिए अच्छा नहीं माना जाता। बड़े बीजों को आसानी से हाथ से बोया जा सकता है,
जबकि छोटे बीजों को अक्सर सीड डिस्पेंसर से बिखेर दिया जाता है। बहुत छोटे बीजों को आप थोड़ी रेत के साथ बोएं,
इससे देखने में आसानी होगी कि आपने बीज कहां बोया है। बोने के लिए बीज आप ऑनलाइन, दुकानों से या फिर
सरकारी संस्थानों से भी खरीद सकते हैं। इनकी गुणवत्ता अच्छी होती है।

4571350

BrahmDevYadav 2 years 8 months ago

जब इसमें अंकुर निकलने लगे, तो कागज को हटा लें।
5.अब अगर आप पौधा दूसरे किसी गमले में या पॉट में लगाना चाह रहे हैं, तो ठंडक में ट्रांसफर करें। जैसे शाम के वक्त। 6.एक गमले से दूसरे गमले में तभी ट्रांसफर करें, जब पौधे में 5 से 6 पत्ती आ गई हों।
7.अब बारी आती है बीज लगाने की। फल हो या सब्जियां कुछ भी उगाने के लिए हमेशा ही नेचुरल ब्रीडिंग वाले और ताजे
बीजों का ही उपयोग करें।

4571350

BrahmDevYadav 2 years 8 months ago

3.गमलों में मिट्टी भरने से पहले इसमें पॉट के टूटे हिस्से, छोटे-छोटे पत्थर भरें। इससे पानी के साथ मिट्टी का पोषण बाहर
निकलने से बच जाएगा।
4.अब जो पौधा आप लगाना चाहते हैं, उसका बीज लगाएं। बीज लगाते समय ध्यान दें कि बीज के आकार की डबल मोटी
मिट्टी की परत के नीचे अंदर तक डालें। ऐसा न करने पर अंकुर फूटने में लंबा वक्त लग जाएगा और कोपल बाहर आने
में भी समय लगेगा। अब इसके बाद मिट्टी पर पानी डालें और इस मिट्टी को किसी कागज से ढंक दें, ताकि कोई पक्षी
बीज न ले जा पाए।

4571350

BrahmDevYadav 2 years 8 months ago

किचन गार्डन के लिए मिट्टी कैसे तैयार कर सकते हैं?
1.गार्डन में पौधे उगाने के लिए मिट्टी तैयार करने का सही समय सिंतबर से फरवरी के बीच होता है। कई लोग रेत में भी
पौधे उगाते हैं, लेकिन कई फसलें मिट्टी में ही अच्छी तरह से बढ़ती हैं।
2.अब मिट्टी तैयार करें। इसके लिए मिट्टी के दो हिस्से, एक हिस्सा गोबर की सूखी हुई खाद के साथ एक हिस्सा सूखी
पत्तियों का ले लें। चाहें, तो इसमें थोड़ी सी रेत भी मिला लें।

4571350

BrahmDevYadav 2 years 8 months ago

3.किचन गार्डन में पौधों को उगाने के लिए छोटे या फिर चौड़े गमलों का यूज करें। जगह और सुविधा को देखते हुए आप
घर में रखी पुरानी बाल्टी, मटका, ड्रम या डिब्बों और बोतलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
4.वैसे जो भी हो, लेकिन मिट्टी के गमलों का उपयोग ज्यादा अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें हवा आती-जाती रहती है।
कोशिश करें कि प्लास्टिक के गमले न लगाएं। इनमें हवा पास नहीं होती इसलिए पौधे ठीक से उग नहीं पाते।

4571350

BrahmDevYadav 2 years 8 months ago

2.इसके लिए सबसे पहले 75 सेंमी गड्डा खोदें और मिट्टी बाहर निकाल लें। इसे दो से तीन दिनों तक खुला छोड़ दें, इससे
मिट्टी में रहने वाले कीड़े-मकौड़े खत्म हो जाएंगे। छत पर किचन गार्डन बनाने के लिए कुछ कच्ची जमीन तो होती नहीं
है, इसलिए कुछ हिस्से में पॉलीथिन बिछाकर चारों ओर ईटें लगा दें, इससे क्यारी तैयार हो जाएगी। ध्यान रखें कि
पॉलीथिन में छेद करें, इससे ज्यादा से ज्यादा पानी बाहर निकल सके।

4571350

BrahmDevYadav 2 years 8 months ago

किचन गार्डन कैसे बनाएं?
1.सबसे पहले किचन गार्डन के लिए उपजाऊ या कच्ची जमीन होना जरूरी है। अगर आपके पास जमीन है, तो आप
आराम से छोटा या बड़ा गार्डन तैयार कर सकते हैं।

4571350

BrahmDevYadav 2 years 8 months ago

5.किचन गार्डन की सब्जियों में मार्केट में मिलने वाली नकली रंग और रसायनों का डर नहीं रहता।