You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

PLANT IT, POST IT!

Start Date: 28-07-2021
End Date: 28-07-2022

Do not shy away from planting trees. Be proud of it. Give your new generation a healthier, greener and pollution-free world. Plant a tree, take a selfie, post it here.

See details Hide details

Do not shy away from planting trees. Be proud of it. Give your new generation a healthier, greener and pollution-free world.
Plant a tree, take a selfie, post it here.

All Comments
#Environment #selfie #plants #green #trees #planting #saplings
Reset
553 Record(s) Found

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

वृक्षारोपण अभियान क्या है?
15 अगस्त को 'आजादी का अमृत वर्ष' के अवसर पर राज्य के प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाए जाएंगे।

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

पेड़ लगाने का काम कौन सा विभाग करता है?
वन विभाग इसके लिये छोटे व मध्यम किसानों को निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराता है। सामाजिक वानिकी कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह समस्याओं के समाधान में सहायक हो सकती है। क्योंकि इस कार्यक्रम के तहत एक ही खेत से खाद्यान्न उत्पादन के साथ इमारती लकड़ी और फलों का भी उत्पादन किया जा सकता है।

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

वृक्षारोपण क्यों आवश्यक है?
वृक्षारोपण का महत्व:-
पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं।

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

पेड़ हमें और क्या क्या देते हैं?
पेड़ प्रकृति के सुंदर और उपयोगी उपहार हैं पेड़ पुरुषों के महान दोस्त हैं पेड़ हमें फूल, फल, लकड़ी, बांस, ईंधन, इत्यादि देते हैं। हम एक पेड़ के शांत छाया के नीचे आराम कर सकते हैं। हमें पेड़ से लकड़ी, फर्नीचर, दरवाजे, खिड़कियां आदि बनाने के लिए मिलता है। पेड़ों को हमारे जीवन के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

वृक्षों का हमारे जीवन में क्या महत्व है?
पेड़ ही हमारे वातावरण को साफ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं। यही पर्यावरण के सच्चे योध्दा है, जो इसे स्वच्छ और सुंदर बनाये रखते है। पेड़ ही हमारे जीवन के सच्चे साथी है और इससे हमें जीवन मिलता है। पेड़ हमें फल-फूल तो देते ही है इसके साथ ही हमें दवाई के रूप में वो औषधियां भी देते है, जो हमें जीने के लिए आवश्यक है।

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

पेड़ से आप क्या सीखते हैं?
वृक्ष से हम उदारता और क्षमाशीलता जैसे गुण तो सीख ही सकते हैं, अब यह भी दिख रहा है कि वृक्ष हमें सौर ऊर्जा का इस्तेमाल भी सिखा सकते हैं। प्रकृति इंसान से कई गुना बेहतर वैज्ञानिक और इंजीनियर है, इसीलिए अक्सर वैज्ञानिक नई तकनीक ईजाद करने के लिए प्रकृति से सीखते हैं या उसकी नकल की कोशिश करते हैं।

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

पेड़ से हमें क्या लाभ होता है?
हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं। पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वाहनों और उद्योगों द्वारा उत्सर्जित विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं।

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

आप पेड़ों को बचाने के लिए क्या क्या कार्य करते हैं तथा वे हमारे लिए किस प्रकार से सहायक हैं?
वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं और प्रदूषण को दूर करते हैं। ध्वनि प्रदूषण को दूर करते हैं। वायु अवरोधक की तरह काम करते हैं और इस तरह आँधी तूफान से होने वाली क्षति को कम करते हैं। वृक्ष की जड़ मिट्टी को मजबूती से पकड़ कर रखती है जिससे भूमि कटान रुकता है।

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

वृक्षों की सुरक्षा के लिए आप क्या क्या प्रयास कर सकते हैं?
इसके लिए पहले ये जानना ज़रूरी है कि कहां किस स्तर का प्रदूषण है और फिर उसके मुताबिक़ ही वहां पेड़ लगाए जाएं, साथ ही ये समझना भी ज़रूरी है कि पेड़ हवा की गुणवत्ता बेहतर करते हैं, न कि हवा को पूरी तरह साफ़ करते हैं| हवा स्वच्छ बनाने के लिए ज़रूरी है कि कार्बन उत्सर्जन कम से कम किया जाए|

BrahmDevYadav 3 years 2 months ago

पौधों की रक्षा कैसे करें?
अगर कोई पौधा कई दिनों से घर के अंदर हो तो इसे अचानक तेज धूप में न रखें। एक दो दिन के लिए इसे छांव में ही रखें। जब पौधे को नए गमले में डाला जा रहा हो तो उसमें नई मिट्टी उपयोग करें और यह भी ध्यान रहे कि मिट्टी प्रदूषित न हो। बाहर के पौधों की तरह ही अंदर के पौधों को पानी की आवश्कता होती है।